दिल्ली-NCR सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Weather: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में मौसम सुहावना बना हुआ है. लेकिन मानसून आने के बाद भी दिल्ली में रुक-रुक के बारिश हो रही है. धूप निकलने के बाद उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली में तेज बारिश होने के आसार हैं. शनिवार को तो दिल्ली एनसीआर गर्म रहा. दिन भर धूप निकली रही. अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी से लेकर बिहार और राजस्थान से लेकर एमपी तक जोरदार बारिश हो रही है. वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश ने कहर मचाया हुआ है. यहां लोगों को लैंडस्लाइड तक का सामना करना पड़ रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार

दिल्ली में बीते कई दिनों से बादलों के बीच सूरज लुकाछिपी का खेल, खेल रहा है. यहां कभी तेज धूप तो कभी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह से मौसम में ठंडक मौजूद है. वहीं दोपहर के समय धूप की वजह से लोग परेशान भी हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान जताया है. आज 20 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

यूपी-बिहार के इन जिलों में अलर्ट

यूपी-बिहार में बीते कई दिनों से बारिश का असर देखने को मिल रहा है. बिहार के औरंगाबाद, गया, जमुई, रोहतास, कैमूर, पटना, नवादा, किशनगंज, अररिया, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं. यहां कुछ जगहों पर ठनका गिरने के भी आसार हैं. वहीं यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, महोबा, उरई, जालौन, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, शामली और मेरठ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.

एमपी और उत्तराखंड के लिए अपडेट

उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और पौड़ी के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और अलमोड़ा में भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है.  मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने एमपी के भोपाल, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन, रायसेन, सिहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, सागर, इंदौर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, दतिया और मुरैना में आज बारिश की संभावना जताई है.

हिमाचल और राजस्थान में भी अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों बारिश ने कहर मचाया हुआ है. यहां लैंडस्लाइड और नदियों में अचानक बाढ़ के कई मामले सामने आए हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं 22 जुलाई तक इसी तरह का मौसम होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है. इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों में बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल राजस्थान के कुछ जिलों में आज के बाद बारिश से राहत के संकेत दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:-Varanasi: न जले कांवड़ियों के पांव, स्प्रिंकलर से हो रहा पानी का छिड़काव 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *