सीएम नीतीश कुमार का पत्रकारों को तोहफा, हर महीने मिलेगी इतनी राशि, आश्रितों को भी राहत

Bihar news: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा दांव खेला है. फ्री बिजली, महिलाओं, युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों के लिए तोहफों की झड़ी लगाने के बाद अब एक और बड़ा ऐलान किया गया है. अब सीएम नीतीश ने पत्रकारों के लिए चुनावी पिटारा खोला है. उन्होंने अपने X हैंडल पर इसकी घोषणा की है.

पत्रकारों के पेंशन राशि में भारी बढ़ोतरी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना” के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि में भारी बढ़ोतरी की है. अब राज्य के सेवानिवृत पत्रकारों को पहले मिलने वाली ₹6,000 मासिक की जगह ₹15,000 प्रतिमाह की सम्मान पेंशन मिलेगी. यह ऐलान आगामी चुनावों से पहले नीतीश कुमार की एक और बड़ी और पहल के रूप में देखा जा रहा है.

आश्रित को मिलेंगे हर महीने 10 हजार

नीतीश कुमार ने बताया कि ये फैसला उन सभी पत्रकारों के लिए है जो पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत पात्र हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी पेंशन पाने वाले पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रित पति या पत्नी को अब 3 हजार की बजाय हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेंगे.

लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका

मुख्यमंत्री ने लिखा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और समाज के विकास में उनका योगदान बहुत बड़ा है. सरकार की कोशिश रही है कि पत्रकारों को जितना हो सके, उतना सहयोग मिले ताकि वे बिना किसी दबाव के अपनी पत्रकारिता कर सकें. साथ ही जब वो रिटायर हो जाएं, तो उन्हें आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े और वे सम्मान के साथ अपना जीवन जी सकें.

चुनाव से पहले नीतीश के अब तक के बड़े ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए घोषणाओं की बौछार हो रही है. सरकार की ओर से अब तक, महिलाओं को आरक्षण, पेंशन की राशि में वृद्धि, शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती, 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा चुका है. अब 26 जुलाई को नीतीश सरकार ने  पत्रकारों की पेंशन राशि ढाई गुना बढ़ाने का ऐलान किया. 

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी का बिजली विभाग को अल्टीमेटम, ट्रिपिंग-ओवरबिलिंग बर्दाश्त नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *