J&K: जम्मू-कश्मीर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’ जारी है, जिसके तहत पूंछ जिले में आज 2 आतंकियों को ढेर किया गया है. सुरक्षा बलों ने LOC के पास सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सुरक्षाा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया.
लश्कर की नापाक साजिश नाकाम
जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे, जो लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिश में लगे हैं. खासकर पहलगाम और उससे सटे इलाकों में लश्कर की गतिविधियों में इजाफा देखा गया है. बताया जा रहा है कि ये आतंकी स्थानीय युवाओं को भड़काने और सुरक्षाबलों पर हमले की योजना के तहत सीमा पार भेजे जा रहे थे. इस बार भी आतंकियों की नीयत खराब थी, लेकिन उनकी हरकतों पर नजर रख रही सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कार्रवाई कर दी. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और घंटों चली मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
3 दिन में दूसरा एनकाउंटर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 3 दिन दूसरा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें आतंकी ढेर किए गए हैं. इससे पहले 28 जुलाई को श्रीनगर में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों में 3 आतंकियों को ढेर किया था. तीनों आतंकी पहलगाम के हमलावर बताए गए थे. इनके नाम हाशिम मूसा, जिबरान और हमजा अफगानी थे. मारा गया आतंकी जिबरान साल 2024 में सोनमर्ग टनल प्रोजेक्ट पर हुए आतंकी हमले का आरोपी भी थी. वहीं मारे गए आतंकियों के शव जहां से मिले, वहां से अमेरिका में बनी M4 कार्बाइन, AK-47, 17 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुए थे.
इसे भी पढ़ें:-आज लॉन्च हो रहा NISAR सैटेलाइट, जानें कितने बजे उठाया जाएगा ये ऐतिहासिक कदम