Bihar: बिहार में भारी बारिश के चलते राज्य की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. राजधानी पटना में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण पटना में कृष्णा घाट, गांधी घाट समेत कई गंगा घाट जलमग्न हो गए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
दो अगस्त से अब तक पटना, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गयाजी, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा और वैशाली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. रविवार को राज्य की राजधानी पटना में लगातार बारिश के बाद कई प्रमुख सड़कें और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए.
जल प्रवाह बढ़ने से कई बांधों का बढ़ा जलस्तर
राज्य जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) के अधिकारियों ने बताया कि कई जिलों में लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. उन्होंने बताया कि जल प्रवाह बढ़ने से कई बांधों में जलस्तर भी बढ़ गया है. अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण भी कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान को छू रही हैं या उससे ऊपर बह रही हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने हालात की समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने “निरीक्षण के दौरान, राज्य में बारिश की स्थिति, नदियों के जल स्तर और फसल कवरेज की स्थिति की समीक्षा की. बिहार के विकास आयुक्त और डीएमडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को राज्य में बारिश की स्थिति के बारे में जानकारी दी.” बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया. बयान के अनुसार, “इस वर्ष एक जून से तीन अगस्त तक राज्य में 409 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 22 प्रतिशत कम है. एसीएस ने यह भी बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है और राज्य भर के 222 प्रखंडों में 25 मिमी या उससे अधिक बारिश हुई है.” राज्य में नदियों के वर्तमान जलस्तर के बारे में एसीएस ने कहा कि गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक और कुछ अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ा है, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने दी सफाई
डबल डेकर पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबरों को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने गलत बताया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पुल की सड़क (Bituminous Wearing Course) का एक छोटा हिस्सा आंशिक रूप से खिसक गया है. यह पुल पूरी तरह से सुरक्षित है और इसकी मुख्य संरचना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. खिसके हुए हिस्से की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, स्कूलों में मनमानी फीस वसूली को लेकर विशेष विधेयक होगा पेश