UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. जिसमें 3 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में सेवा फ्री रहेगी. रक्षाबंधन के पर्व के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राज्य की आधी आबादी के लिए 3 दिनों तक सेवाएं फ्री रखी जाएं. बस सेवाएं 66 घंटों के लिए फ्री होंगी.
रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी. नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं. नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न होने पाए. राजमार्गों व अन्य मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए.
बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री पर ध्यान
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को समय से राहत सामग्री वितरित की जाए. राहत सामग्री की गुणवत्ता व मात्रा को रैण्डम चेक किया जाए. बाढ़ शरणालय में रहने वाले लोगों को पौष्टिक और गर्म खाना उपलब्ध कराया जाए. बाढ़ शरणालयों में महिलाओं के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था के साथ उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए और उनके साथ रहने वाले बच्चों के लिए दूध की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
जनमाष्टमी की तैयारियों पर भी नजर
मुख्यमंत्री ने आगामी जनमाष्टमी पर्व को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि त्योहार के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा, और भीड़ नियंत्रण के सभी प्रबंध सख्ती से सुनिश्चित किए जाएं. मंदिरों में बढ़ती भीड़ को लेकर भी व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.
हर घर तिरंगा अभियान में यूपी की भागीदारी
मुख्यमंत्री योगी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर स्पष्ट किया कि यह एक राष्ट्रीय अभियान है, और उत्तर प्रदेश को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी है.उन्होंने कहा कि इस वर्ष 4 करोड़ 60 लाख तिरंगों को पूरे प्रदेश में फहराया जाना है.
उन्होंने बताया कि 2 से 8 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, महोत्सव और मेला आयोजित किए जाएं.13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी, निजी और व्यक्तिगत भवनों पर तिरंगा फहराया जाए.लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी खींचकर पोर्टल पर अपलोड करने को भी प्रेरित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-महिलाओं को सक्षम,सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास, रक्षाबंधन समारोह में बोले सीएम धामी