Money Laundering Case: रोहतास प्रोजेक्ट्स लिमिटेड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम बुधवार को दो राज्यों में कुछ आठ जगहों पर छोपेमारी की. इस दौरान रोहतास प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के ईडी की टीम लखनऊ में छह जगहों और दिल्ली में दो परिसरों पर तलाशी ले रही है.
जानकारी के मुताबिक, रोहतास प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के खिलाफ घर/व्यावसायिक स्थान खरीदारों द्वारा 2021 में दर्ज 48 प्राथमिकी के आधार पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
दरअसल, कंपनी के सभी प्रमोटर पीयूष रस्तोगी, परेश रस्तोगी और दीपक रस्तोगी, पिछले चार वर्षों से फरार हैं. साक्ष्य के न मिलने के वजह से और उनके द्वारा नियमों का पालन न करने के कारण कोई कुर्की नहीं की जा सकी है. ऐसे में साक्ष्य एकत्र करने और कुर्की के लिए सबूत जुटाने के लिए ये छापेमारी चल रही है.
इसे भी पढें:- विवेक और संयम से शांत होती है वासना: दिव्य मोरारी बापू