15 August 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 15 अगस्त को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन अश्विनी नक्षत्र और गांदा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
15 August 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए तनाव से भरा रहने वाला है. आपके बढ़ते खर्च आपको टेंशन दे सकते हैं. किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाए रखें. निजी जीवन में चल रही समस्याएं आज फिर से सिर उठा सकती है. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत बहुत ही संभलकर करें.
वृषभ (Taurus)
आज आपको अपने कामकाज पर ध्यान देना होगा. वैवाहिक जीवन बढ़िया रहेगा. आपकी कोई पुरानी समस्या उभर सकती हैं. नौकरी में भी आपके शत्रु आपकी चुगली लगा सकते हैं, जिससे आपको बेवजह डांट खानी पड़ सकती है. आपका मन परेशान रहेगा. आपको किसी काम को लेकर थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा. कला और कौशल से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे.
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपकी बिजनेस की योजनाएं आपको बेहतर लाभ देंगी. आप किसी अच्छी स्कीम में धन लगाने की सोच सकते हैं, लेकिन आप किसी को उधार देने से बचे. आपकी कोई प्रॉपर्टी डील फाइनल हो सकती है. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी. आपको अपने अपनी वाणी पर थोड़ा संयम रखना होगा.
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए सुख साधनों में वृद्धि होगी. संतान के मन में किसी बात को लेकर शक पैदा हो सकता है. आप अपने जीवनसाथी से कोई वाद-विवाद में ना पड़ें. पार्टनरशिप में किसी काम को करने की आप शुरुआत कर सकते हैं. आप परोपकार के कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा. आपका कोई परिवार से जुड़ा मुद्दा आपको परेशान कर सकता है. रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिलेगी. आपको जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. जीवनसाथी तरक्की करेंगे. आप अपने आर्थिक मामलों को लेकर योजना बनाएं तभी आगे बढ़ें.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसे अपने विचारों से सामान्य बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. आपको एक साथ काफी काम हाथ लग सकते हैं. आपको अपनी भावनाओं में बेहतर किसी से कोई वादा करने से बचना होगा. धैर्य बनाएं रखें. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है.
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. कुछ नई समस्याएं बढ़ेंगी, जो आपको आने वाले समय में टेंशन देंगी. किसी अजनबी से सलाह लेने से बचें, वरना बाद में आपको पछतावा होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. आज माता जी की सेहत में गिरावट आ सकती है.
वृश्चिक (Scorpio)
आज आपके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. निजी मामलों पर आप पूरा ध्यान दें. आपको अपने बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है. नौकरी में आपको कोई नया ऑफर मिल सकता है. आप अपने घर-परिवार के कामों को कल पर टालने से बचें. व्यापार की योजना में आप अच्छा खासा धन खर्चा करेंगे. आप किसी काम को लेकर कोई जान जोखिम न उठाएं.
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी, लेकिन फिर भी आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं. आपकी प्रॉपर्टी को लेकर कोई बात बिगड़ सकती है.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है. आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं. राजनीति से आप जुड़े रहें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आप दोस्तों के साथ कुछ समय बाद मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सावधान रहें. आप अपने डेली रूटीन में कोई बदलाव न करें, नहीं तो आने वाले समय में आपकी समस्या बढ़ सकती हैं. आपके कुछ नए प्रयास रंग लाएंगे. घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. कामकाज के मामले में आप अच्छा महसूस करेंगे, जिससे आपके रुके हुए काम आसानी से पूरे होंगे. जीवनसाथी से आप संतान के करियर को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपकी निर्णय लेने की क्षमता ही बेहतर रहेगी. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है.
इसे भी पढ़े:- घर या गाड़ी पर लगाना चाहते है तिरंगा, जान लीजिए नियम वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)