Delhi: आज 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश भर में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस खास मौके पर उनका संबोधन भी उतना ही अहम रहा. संयोग से आज ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और पीएम मोदी ने इस पर खास जोर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली में आपको एक बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है. पिछले 8 साल पहले हमने जीएसटी लाकर रिफॉर्म की शुरुआत की. अब समय की मांग के मुताबिक हमने इसका रिव्यू किया. राज्यों से भी विचार-विर्मश किया. अब हम दिवाली पर जीएसटी रिफॉर्म का तोहफा लेकर आ रहे हैं. इससे जीएसटी काफी कम हो जाएंगे और लोगों को राहत मिलेगी.
पीएम मोदी ने सुदर्शन चक्र मिशन का किया ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि 2035 तक अहम स्थलों को सुरक्षा कवच देंगे. इसके लिए सुदर्शन चक्र मिशन की शुरुआत की जा रही है. अहम स्थलों को सुदर्शन चक्र की तरह सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. यह एक पावरफुल वेपन सिस्टम होगा. यह दुश्मन के हमले को रोकने के साथ ही कई गुना ताकत से हिटबैक भी करेगा. इस सुरक्षा कवच का लगातार विस्तार होगा. पीएम मोदी ने कहा कि श्री कृष्ण की प्रेरणा लेकर इसकी शुरुआत की जा रही है.
दूर-दराज के इलाकों में खेलों को बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम दूर-दराज के इलाकों में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं. इसमें नेशनल स्पोर्ट्स पॉलिसी बहुत ही मददगार होगी. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि यह आगे बढ़ने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने का समय है, अगर आपको सरकारी नीतियों में कोई बदलाव चाहिए, तो मुझे बताएं.
युवाओं की क्षमता पर पूरा भरोसा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर हमारे युवाओं की क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. हमें अपनी विविधता का जश्न मनाने की आदत डालनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में भाषाओं की समृद्ध विविधता है, हमें अपनी सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए.
पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसानों के लिए पीएम धन धान्य कृषि योजना का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसानों और मछुआरों के प्रति किसी कभी अहितकारी नीति के आगे मोदी दीवार बनकर खड़ा है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों, मछुआरों के संबंध में कोई समझौता नहीं स्वीकार करेगा.
PM मोदी ने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
79वें स्वतंत्रता दिवस ने प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे जाकर मारा है. पहलगाम में जिस तरह से धर्म पूछ-पूछकर मार गया. उसकी आतंकियों को सजा मिली.
इसे भी पढ़ें:-Independence Day 2025: 1947 नहीं बल्कि इस वर्ष भारत ने मनाया था पहला स्वतंत्रता दिवस, जानें पूरा इतिहास