पीएम मोदी ने UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, विकसित दिल्ली बनने की दिशा में…

Delhi Highway Project : वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना और दिल्लीवासियों को जाम से राहत दिलाना है.

आज पीएम मोदी ने राष्‍ट्रीय राजधानी में लगभग 11 हजार करोड़ की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया. जानकारी देते हुए बता दें कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने रोड शो भी किया, इसके तहत उन्‍होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी के इस अंदाज से लोगों में भारी उत्साह नजर आया.

विकसित दिल्ली बनाने की दिशा में बड़ा कदम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का अभिनंदन किया. सीएम रेखा गुप्ता ने यूईआर-2 को राजधानी के लिए गेम-चेंजर बताया. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. ऐसे में ये कॉरिडोर दिल्ली को जाम से राहत देने के साथ 40 मिनट में आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचाएगा. उन्‍होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि ये प्रोजेक्ट विकसित दिल्ली बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.  

चौराहों पर जाम की समस्या होगी खत्म

इस उद्घाटन को लेकर सीएम ने कहा कि यूईआर-2 दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली महत्वपूर्ण परियोजना है. उन्‍होंने बताया कि यह कॉरिडोर अलीपुर से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर तक जाएगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ये रोड इनर और आउटर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम करेगा, इससे मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढी चौक के साथ धौला कुआं जैसे व्यस्त चौराहों पर जाम की समस्या खत्म होगी.

लंबी दूरी का सफर होगा सुगम

ऐसे में इससे दिल्ली और एनसीआर में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. इस उद्घाटन को लेकर सीएम का कहना है कि ये कॉरिडोर चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की यात्रा को भी तेज और आसान बनाएगा. इसके साथ ही इससे लंबी दूरी का सफर भी सुगम होगा और यातायात की सुगमता से ईंधन की खपत कम होगी. सीएम रेखा गुप्‍ता का कहना है कि ये प्रोजेक्ट दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने में योगदान देगा.

इसे भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से मची तबाही, राहत और बचाव अभियान जारी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *