Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली ने सिनमाघरों पर बवाल काटा हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर हर बीतते दिन के साथ मजबूत होती जा रही है. फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मूवी जल्द ही 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लेगी. रजनीकांत की कुली को उन्हीं की फिल्म 2.0 ने पीछे छोड़ा है.
2.0 से रह गई पीछे
कुली कॉलीवुड इंडस्ट्री की इंडिया में ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो सकती थी लेकिन फिल्म का वर्ल्ड ऑफ माउथ खास नहीं था, इसे मिक्स रिव्यू मिल रहे थे इस वजह से ये 2.0 से पीछे रह गई है. कुली ने ओपनिंग वीकेंड पर 227.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं 2.0, 262 करोड़ के साथ पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई बैठी है.
टॉप 5 में है कौन-सी फिल्में
कॉलीवुड फिल्मों कलेक्शन की बात करें तो रजनीकांत पांच में से 3 जगह पर अपनी सिक्का जमाए बैठे हैं. 2.0, कुली और जेलर तीनों ही रजनीकांत की फिल्में हैं. टॉप 5 में उन्होंने अपनी पूरी पकड़ बना रखी है. कुली को वर्ल्डवाइड भी काफी पसंद किया गया है. वर्ल्डवाइड ये फिल्म 370 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है.
1 पर 2.0- 262 करोड़
2 पर कुली- 227.25 करोड़
3 पर लियो- 213.50 करोड़
4 पर जेलर- 162.50 करोड़
5 पर द गोट- 160 करोड़
कुली ने इन फिल्मों को चटाई धूल
अपने तीन दिन के कलेक्शन के साथ ‘कुली’ ने रजनीकांत की सभी पिछली रिलीज जैसे ‘अन्नात्थे’, ‘जेलर’, ‘वेट्टैयान’ और ‘कबाली’ के शुरुआती वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. देखते हैं कि ‘कुली’ वीकडेज में कैसा प्रदर्शन करती है. पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 भी रिलीज हुई है. वॉर 2 से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. उनका डेब्यू जबरदस्त कहा जा रहा है. उन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस मूव्स और जबरदस्त एक्शन से सबको चौंका दिया है. कलेक्शन के मामले में वॉर 2 भी कुली को अच्छी टक्कर दे रही है.
कुली का धमाका
‘कुली’ सिनेमाघरों में 4 दिनों से लगी हुई है. भारतीय सिनेमा के थलाइवा यानी रजनीकांत के अभिनय करियर के 50 साल पूरे होने पर इस फिल्म को रिलीज किया गया था. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र जैसे कलाकारों की एक बड़ी टोली है. साथ ही इसमें सुपरस्टार आमिर खान का कैमियो रोल भी है.
इसे भी पढ़ें:-70 साल की उम्र में भी दिल को रखें मजबूत, अपनाएं ये पांच टिप्स