Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और बड़ी वैकेंसी आ गई है. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHS) ने 1075 लैब टेक्नीशियन और सीनियर लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए राज्य आवेदन 1 सितंबर से shs.bihar.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होंगे. जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का मकसद बिहार के सभी जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में इन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) के लिए 690 पद
- NTEP कार्यक्रम के 207 पद
- RTPCR लैब (IDSP) में 90 पद,
- ब्लड बैंक में 31 पद
- NUHM में 35 पद
- अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
सीनियर लैब टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार के पास एमएससी (मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री आदि) या फिर बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस आदि) के साथ डीएमएलटी होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास टीबी लैब टेस्ट से संबंधित जीनोटाइपिक या फेनोटाइपिक परीक्षण में 2 से 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
वहीं, लैब टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार ने 10+2 (भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान) विषयों के साथ उत्तीर्ण किया हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएमएलटी या डीएमएलटी डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा- 1 अगस्त 2025 को उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी- लैबोरेटरी टेक्नीशियन को 24,000 रुपये और सीनियर लैबोरेटरी टेक्नीशियन को 15,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया- लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, अनुभव दोनों को मिलाकर चयन होगा.
भर्ती- संविदात्मक
आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और राज्य के बाहर के निवासियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग/ राज्य की महिला उम्मीदवारों को 125 रुपये फीस देनी होगी.
इसे भी पढ़ें:-सीएम धामी जल्द ही कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार, चर्चे में कई विधायकों के नाम