UP: शारदा नदी में 20 लोगों से भरी नाव पलटी, तेज धारा में बह गये पिता-पुत्री

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में शनिवार सुबह दर्दनाक घटना घटित हुई. यहां नकहा इलाके में 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही एक नाव अचानक अधूरे पुल के पिलर से टकरा गयी. पिलर से टकराने के बाद नाव अनियंत्रित होकर शादी नदी में पलट गयी. नाव के नदी में पलटने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. हादसे में पिता-पुत्री नदी की तेज धारा में बह गयी. वहीं नदी में लोगों को बहता देख दूसरे छोर पर खड़े ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. एनडीआरएफ की टीम पिता-पुत्री की तलाश में जुटी हुई है.

सुबह आठ बजे हुआ हादसा 

ग्रामीणों के मुताबिक हादसा शनिवार सुबह करीब आठ बजे हुआ. बताया जा रहा है कि ग्रामीण नाव से शारदा नदी के दूसरे छोर पर जा रहे थे. इसी दौरान नौव्वापुर घाट पर अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकराकर नाव नदी में पलट गई. बहाव तेज होने की वजह से ग्रामीण बहने लगे. किनारे पर मौजूद लोगों ने डूबते लोगों को बचाने के लिए रस्‍सी और लकड़ी के टुकड़े नदी में फेंके. इस तरह 18 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन नौव्‍वापुर के कैलाश (40) और उनकी बेटी सीमा (15) नदी के तेज प्रवाह में बह गए. इन्‍हें एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम खो रही है.

पिता-पुत्री की खोजबीन जारी

मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम लापता पिता-बेटी की तलाश कर रही है. उधर, हादसे के बाद लापता पिता-पुत्री के परिवार में कोहराम मचा है. बता दें कि शारदा नदी उफान पर बह रही है. 

इसे भी पढ़ें:-कल कहां-कहां दिखेगा पूर्ण चंद्रग्रहण, देखें टाइमिंग और इसके प्रभाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *