असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

UP Govt Jobs: यूपी में इन दिनों नौकरी की भरमार चल रही है, चाहे वह सिपाही के लिए हो या ग्रुप सी या ग्रुप बी. आने वाले समय में वैकेंसी जारी होगी और कई जारी हो चुकी है, जिसकी लिए प्रोसेस जारी है. इसी बीच एक बार यूपी सरकार ने सरकारी नौकरी निकाली है. उत्तर प्रदेश के राजकीय डिग्री कॉलेजों में 1253 पदों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है. अगर आप इस  असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अप्लाई कर लें.  आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर 2025 है.

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण किया हो.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट का लाभ मिलेगा. इस तरह आयोग ने सभी वर्गों को समान अवसर देने की कोशिश की है.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है. इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के विषय ज्ञान, गहराई से समझने की क्षमता और विश्लेषणात्मक कौशल की जांच की जाएगी. अंतिम चयन दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और मेरिट सूची के आधार पर होगा.

आवेदन की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा. सबसे पहले उन्हें यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 से संबंधित लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी जानकारी भरनी होगी.

इसे भी पढ़ें:-आप भी फ्रोजन फूड के शौकीन हैं तो हो जाएं सावधान, जानें सेहत के लिए क्यों है खतरनाक  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *