विकास कार्यों को गति देने की तैयारी में दिल्ली सरकार, मंत्री कपिल मिश्रा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Delhi: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में सांसद मनोज तिवारी की मौजूदगी में एक अहम समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता रेखा गुप्ता ने की और इसमें विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई. सोमवार शाम को सचिवालय में बुलाई गई बैठक में उत्तर-पूर्वी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी मंत्री कपिल मिश्रा नियुक्त हुए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीवर, जल आपूर्ति और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए साथ ही समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यमुना पार्क समेत करोड़ों की परियोजनाओं का सामूहिक उद्घाटन होगा.

रेखा गुप्ता ने बैठक में दी जानकारी

बैठक के बाद रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को गति देने के लिए कैबिनेट सहयोगी कपिल मिश्रा को उत्तर-पूर्व संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है. इससे दिल्ली सरकार और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद मिलेगी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और समय पर पूरा किया जाए.

जनप्रतिनिधियों से मांगे लिखित प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायक और पार्षदों से लिखित प्रस्ताव मांगे, ताकि कार्यों में दोहराव न हो और जिम्मेदारी साफ रहे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार क्षेत्रीय विकास के लिए पूरी तरह तैयार है. किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यमुना पार्क सहित कई करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन होगा, जो क्षेत्र को नई पहचान देगा. कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वे विकास कार्यों को तेजी और पारदर्शिता के साथ पूरा करेंगे.

दिल्ली सरकार की प्राथमिकता

सीएम ने यह भी बताया कि 18-19 सितंबर को दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरोग्य मंदिरों पर हेल्थ कैंप्स आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और दिल्ली सरकार तथा जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास से क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोज़गार के नए अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, पीएम मोदी ने डाला पहला वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *