Ayodhya; काशी में तीन दिवसीय दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र राम गुलाम वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे. एयरपोर्ट से सीएम योगी मॉरीशस प्रधानमंत्री को लेकर राम जन्मभूमि परिसर लेकर पहुंच गए हैं. बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संग उनकी हुई द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने मॉरीशस के आगे दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए हर क्षेत्र में भारत की सहभागिता सुनिश्चित करने की घोषणा की थी.
अयोध्या आकर रामलला का किया पूजन
डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी पीएम हैं, जो अयोध्या आकर रामलला का पूजन कर रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया था। राम मंदिर में प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरान वह रामलला और राजाराम का पूजन करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु व अंगद टीले पर पहुंचकर शिव का जलाभिषेक भी करेंगे।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
भारत और मॉरीशस के रिश्ते हमेशा मधुर रहे हैं। राजनयिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए हैं और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।
काशी आकर बेहद खुश नजर आ रहे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के स्वागत और यहां की भव्यता को देखकर काफी खुश हूं. उनसे भोजपुरी में दो शब्द कहने के लिए बोला गया तो मुस्कुरा कर बोले महादेव बोल, फिलहाल कल रात में गंगा आरती में शामिल होने के बाद उन्हें रुद्राक्ष की माला और प्रसाद में लाल पेडा दिया गया. इसके बाद वह रात्रि विश्राम के लिए होटल पहुंचे. यहां डिनर के बाद उन्होंने होटल में रात्रि विश्राम किया है और आज सुबह कुछ देर बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे. यहां दर्शन के बाद काल भैरव मंदिर और फिर काशी से प्रस्थान कर अयोध्या के लिए रवाना होंगे अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए भी तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ें:-केदारनाथ धाम में लौटने लगी पहले जैसी रौनक, भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु