UP: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला प्रशासन ने शारदीय नवरात्र मेले (विशेषकर विंध्याचल) को तंबाकू-धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया है और क्षेत्र में पान, गुटखा, सिगरेट और सभी तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध रहेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विंध्याचल में 21 व 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र मेले की शुरुआत होगी.
नियम का उलंघन करने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और किसी भी उल्लंघन को रोकने का निर्देश दिया है.
उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से मेले के दौरान तंबाकू एवं धूम्रपान से परहेज करने का आह्वान भी किया.
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि मेला परिसर और मंदिर मार्ग पर पुलिस तथा प्रशासनिक अमला सक्रिय रहे. सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध के बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है.
प्रशासन का लक्ष्य है कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके.
इसे भी पढ़ें:-आगामी पर्व-त्योहार को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, शांति, सुरक्षा और सुशासन बनाए रखने के दिए निर्देश