Delhi: दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. एसएससी ने दिल्ली पुलिस एग्जीक्यूटिव कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती की घोषणा कर दी है. महिला और पुरुष के लिए (DP Constable Executive) के 7565 पदों पर आवेदन भी शुरू हो गए हैं. अभ्यर्थी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक किया जा सकेगा.
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 7565 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें से कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव मेल के लिए 4408 पद, कॉन्स्टेबल मेल [Ex-Servicemen (Others)] के लिए 285 पद, कॉन्स्टेबल मेल [Ex-Servicemen (Commando)] के लिए 376 पद और कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव फीमेल के लिए 2496 पद आरक्षित हैं.
जरूरी योग्यता
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है. हालांकि, कुछ पदों जैसे बैंड्समैन, बुगलर, माउंटेड कॉन्स्टेबल, ड्राइवर और पुलिसकर्मियों के बेटों के लिए 11वीं पास भी मान्य होगी. पुरुष उम्मीदवारों के पास LMV (लाइट मोटर व्हीकल) यानी मोटरसाइकिल या कार का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो 1 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा. पहला चरण कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PMT) अंत में मेडिकल टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलेगा. सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न, रीजनिंग से 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 15 सवाल और कंप्यूटर नॉलेज के 10 सवाल होंगे. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
फिजिकल टेस्ट (PET) की जानकारी
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
हाइट: 170 सेमी (आरक्षित वर्ग को छूट).
चेस्ट: 81-85 सेमी (आरक्षित वर्ग को छूट).
दौड़: 1600 मीटर 6 मिनट में पूरी करनी होगी.
लॉन्ग जंप: 14 फीट.
हाई जंप: 3 फीट 9 इंच.
महिला उम्मीदवारों के लिए
हाइट: 157 सेमी (आरक्षित वर्ग को छूट).
दौड़: 1600 मीटर 8 मिनट में पूरी करनी होगी.
लॉन्ग जंप: 10 फीट.
हाई जंप: 3 फीट.
NCC प्रमाणपत्र वालों को बोनस अंक
- NCC C प्रमाणपत्र: 5% अतिरिक्त अंक.
- NCC B प्रमाणपत्र: 3% अतिरिक्त अंक.
- NCC A प्रमाणपत्र: 2% अतिरिक्त अंक.
कैसे करें अप्लाई
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पहले New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें.
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इसे भी पढ़ें:-डेंगू बुखार में क्या खाएं और क्या न खाएं