Asia Cup 2025: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर जहां एक और एशिया कप खिताब जीतकर अपनी ताकत साबित की, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम को न केवल हार का सामना करना पड़ा बल्कि ट्रॉफी समारोह में भी भारी शर्मिंदगी की स्थिति से गुजरना पड़ा.
दरअसल, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया.
भारतीय फैंस ने लगाए इंडिया-इंडिया के नारे
PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी मंच पर लगातार भारतीय टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खिलाड़ी मंच पर नहीं आया. ऐसे में वो ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में ले गए. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम मैच खत्म होने के एक घंटे बाद तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई. ऐसे में PCB चीफ नकवी अकेले खड़े होकर शर्मिंदगी झेलते रहे. इसके बाद जब पाकिस्तानी टीम बाहर आई तो भारतीय फैंस ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए.