राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की 500 वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन और Exam डिटेल्स यहां देखें

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि स्कूल व्याख्याता (School Lecturer Agriculture) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है. जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास UGC मान्यता प्राप्त चार वर्षीय स्नातक डिग्री कृषि या बागवानी में होना आवश्यक है. इसके अलावा संबंधित विषय में पीजी डिग्री और बीएड भी जरूरी है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए, जो 1 जनवरी 2026 के अनुसार निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
  • सामान्य (Unreserved)/OBC क्रीमी लेयर/अत्यंत पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर: 600
  • SC/ST/BC-Non Creamy Layer/EBC-Non Creamy Layer/EWS/सहरिया/दिव्यांग उम्मीदवार: 400.
चयन प्रक्रिया और सैलरी

उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे ₹4800/-) के अनुसार दिया जाएगा.

आवेदन कैसें करें?
  • इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के जरिए भरे जाएंगे.
  • इसके लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा.
  • फिर अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें.
  • अब खाली डब्बों में जो जानकारी आपसे मांगी जाएगी, उसे ध्यान से सही-सही भरें. खासतौर से स्पेलिंग पर गौर करें.
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद अपना फोटो, हस्ताक्षर भी स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें.
  • श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें.
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *