Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री महिला योजना के तहत 1.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने अपना रोजगार शुरू करने के लिए आवेदन कर दिया है. इसके अलावा हर रोज नए आवेदन हो रहे हैं. इस योजना के तहत 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 75 लाख महिलाओं के खाते में पहली किस्त के रूप में 10-10 हजार रुपये भेजे थे. आज 03 अक्टूबर शुक्रवार को इस योजना की दूसरी किस्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. आज 25 लाख महिलाओं के खाते में पैसा भेज दिया गया है.
रोजगार बढ़ने पर मिलेगी 2 लाख की मदद
मुख्यमंत्री ने योजना के अगले चरण की जानकारी देते हुए कहा कि जिन महिलाओं का रोजगार आगे चलकर अच्छा चलेगा, उन्हें सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी. यह कदम महिलाओं को न केवल प्रारंभिक पूंजी प्रदान करने, बल्कि उनके छोटे उद्यमों को बड़े व्यवसायों में बदलने के लिए भी प्रेरित करेगा.
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग का भी उल्लेख किया और बताया कि उनकी सरकार ने पुलिस बल में भी महिलाओं के लिए आरक्षण दिया है. यह योजना बिहार में महिलाओं के बीच राजनीतिक लाभ उठाने और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है, खासकर चुनाव की तारीखें जल्द घोषित होने की संभावना के बीच
‘पहले की सरकार ने काम नहीं किया… बुरा हाल था‘
उन्होंने लालू-राबड़ी की सरकार पर हमला करते हुए कहा, “आप सब जानते हैं कि हम लोगों के पहले जो सरकार थी कोई काम नहीं किया. बहुत बुरा हाल था. जब हम लोगों की सरकार आई तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं. राज्य में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है.” इसी तरह आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की और भी उपलब्धियां बताईं.
इसे भी पढ़ें:-वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर