टीम इंडिया के शेरो ने वेस्टइंडीज को 140 रन से हराया, WTC टेबल मे इस स्थान पर बनाई जगह

Ind vs Wi: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 140 रन से जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा था. वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रन बनाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 286 रन की बढ़त बनाई थी. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई. जडेजा ने 4 विकेट चटकाए वहीं सिराज ने तीन जबकि कुलदीप ने 2 विकेट लिए.दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा.

वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन

भारत के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और चायकाल से पहले ही वेस्टइंडीज की पारी ढेर कर दी. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज में यह 17वीं बार है जब कोई टीम पारी के अंतर से जीती है. इसमें से 20वीं सदी में वेस्टइंडीज ने नौ बार जीत दर्ज की है, जबकि 21वीं सदी में भारत ने सभी आठ मैच जीते हैं. यानी भारत ने वेस्टइंडीज को आठवीं बार पारी के अंतर से हराया है. वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी दोनों ही पारी में काफी खराब रही है. पिछली 15 पारियों को देखें तो वेस्टइंडीज सिर्फ दो बार 200 रन का आंकड़ा पार कर पाया है और इस दौरान उसका सर्वोच्च टोटल 253 का रहा है. 

सिराज को क्यों याद आया बेंगलुरु टेस्ट?

सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, बल्कि खुद सिराज भी इससे हैरान लेकिन खुश थे. दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने इसका जिक्र किया और इसे भारत-न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट मैच की पिच जैसा बताया. सिराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं इस हरी पिच पर गेंदबाजी करने के लिए काफी उत्साहित था क्योंकि भारत में कभी-कभार ही ऐसी पिच मिलती है. आखिरी बार ऐसी पिच हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में मिली थी. इसलिए मैं इसे लेकर एक्साइटेड था.”

सिर्फ 162 रन पर ढेर वेस्टइंडीज

सिराज का उत्साह और उत्सुकता समझी भी जा सकती है क्योंकि अहमदाबाद में हमेशा से स्पिनर्स का दबदबा दिखता है. ऐसे में अगर इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच मिले तो कोई भी पेसर खुश होगा. ये पिच पिछले साल के बेंगलुरु टेस्ट जैसी हू-ब-हू तो नहीं थी, जहां टीम इंडिया पहले दिन पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ढेर हो गई थी. मगर इसमें इतनी मदद जरूर थी कि पहले एक घंटे में ही सिराज ने वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी समेटने की बुनियाद तैयार कर ली थी. विंडीज टीम आखिर में सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई.

इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया से आतंक फैलाने वाले सज्जाद गुल को बड़ा झटका, दो करोड़ की आतंकी संपत्ति जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *