Mumbai: ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद स्टार्मर की यह पहली भारत यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह मुंबई में प्रधानमंत्री स्टारमर से मुलाकात की. दोपहर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री स्टारमर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित सीईओ फोरम में भाग लेंगे.
इस कार्यक्रम में दोनों प्रधानमंत्री विजन 2035 के अनुरूप भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. जानकारी के अनुसार विजन 2035 में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, रक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के कार्यान्वयन के लिए एक दस वर्षीय समयबद्ध रोडमैप पर चर्चा की जाएगी.
ब्रिटेन-भारत के बीच हुआ है बड़ा व्यापार समझौता
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने जुलाई में भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया था, जो किसी भी देश द्वारा किया गया सबसे अच्छा समझौता है लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक कागज का टुकड़ा नहीं है, यह विकास का एक ‘लॉन्चपैड’ है. भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है और उसके साथ व्यापार तेज एवं सस्ता होने वाला है तो ऐसे में जो अवसर पैदा होने वाले हैं, वो अद्वितीय हैं. स्टार्मर ने कहा कि भारत में विकास का मतलब ब्रिटिश लोगों के लिए देश में अधिक विकल्प, स्थिरता और रोजगार है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से ढाई महीने पहले दोनों देशों ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में 75 से अधिक देशों के लोग होंगे शामिल
तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 में 75 से अधिक देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. आयोजन में लगभग 7500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय व विश्व स्तर के 70 प्रमुख नियामक संस्थान भाग लेंगे. इसमें सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण (मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर), जर्मनी का ड्यूश बुंडे बैंक जैसे प्रतिष्ठित नियामक शामिल है.
इसे भी पढ़ेंं:-पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, सात मजदूरों की झुलसकर हुई मौत