इस बार राम नगरी मे दिखेगा भव्य नजारा, 26 लाख दीपों से जगमगाएगी सरयू तट

Ayodhya: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर दिव्यता और भव्यता के संगम से जगमगाने को तैयार है. प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी आयोजन दीपोत्सव-2025 की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग इस आयोजन को अब तक का सबसे भव्य, भव्यतम और अद्वितीय रूप देने में जुटा है. लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि “अयोध्या का दीपोत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक विरासत, तकनीकी नवाचार और सामाजिक एकता का संगम बन चुका है. इस वर्ष का आयोजन विश्व पटल पर भारत की नई छवि प्रस्तुत करेगा.”

अयोध्या में इस बार नौवां दीपोत्सव 

अयोध्या में इस बार नौवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है.  राम की पैड़ी के 56 घाटों पर इस बार 26 लाख 11 हजार 1 सौ 1 दीप जलाकर नया रिकॉर्ड बनाएगा. पिछले साल 25 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, जबकि इस बार 26 लाख 11 हज़ार 101 दीपों को प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके साथ ही 2100 अर्चक एक साथ सरयू आरती कर दिव्यता का अद्भुत दृश्य रचेंगे. आकाश में 1100 ड्रोन शो प्रभु श्रीराम की लीलाओं को उजागर करेगा. इसके साथ ही रामायण के सातों कांडों पर आधारित 14 झांकियां सात पर्यटन विभाग की और सात सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की साकेत महाविद्यालय से निकलेंगी, जो अयोध्या को त्रेता युग की यादों में ले जाएंगी.

विश्व स्तरीय शहर बनाना है लक्ष्य

झांकियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी और पूरा नगर दीपों से नहाया नजर आएगा पर्यटन मंत्री ने कहा कि लक्ष्य है अयोध्या को विश्व स्तरीय नगरी के रूप में प्रस्तुत करना. लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन का जो दृश्य था, उसी उत्साह और आस्था के वातावरण को फिर से सजीव करने का प्रयास किया जा रहा है.

यहां बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या पर्यटन दृष्टि से विश्व की नजर में है. रोजाना के साथ ही यहां प्रमुख त्योहारों पर देश-विदेश से श्रद्धालू पहुंचते हैं. अयोध्या में दीपावली की भव्यता बीते कई सालों में बढ़ी है और इस बार इसका रूप और विशाल होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में 8 आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानें किस अधिकारी को मिली कौन सी जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *