बिहार में कांस्टेबल पद पर बंपर भर्ती, 4000 से ज्यादा पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Bihar: अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, बिहार ने सीएसबीसी बिहार कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. मद्य निषेध सिपाही, कक्षपाल एवं चलंत दस्ता सिपाही के लिए बिहार सरकार ने काफी पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. यानी 6 अक्टूबर से आवेदन  की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों कोऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा. अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 नवंबर 2025 है. 

आयु सीमा

मद्य निषेध और चलंत दस्ता सिपाही पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष और कक्षपाल के लिए न्यूनतम 18 से 23 वर्ष तक के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों और महिलाओं को नियमानुसार छूट मिलेगी.

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान से संगठन में 4128 पद भरे जाएंगे.

  • प्रोबेशन कांस्टेबल: 1603 पद
  • जेल वार्डर: 2417 पद
  • मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल: 108 पद
शैक्षिक योग्यता

निषेध सिपाही/मोबाइल दस्ता सिपाही: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए या मान्यता प्राप्त कोई अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

जेल वार्डर: आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को राज्य सरकार/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड/बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया
  • चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल हैं.
  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. दो घंटे के प्रश्नपत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा. परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होगी.
  • लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किया जाएगा.
आवेदन शुल्क

इसके लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन शुल्क ₹100/- है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीएसबीसी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.

“कांस्टेबल/जेल वार्डर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन” वाले लिंक पर क्लिक करें.

अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें.

लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी जरूरी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.

एप्लिकेशन फीस जमा करके ऑनलाइन सबमिट करें.

फॉर्म सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

इसे भी पढ़े:-युवाओं में तेजी से बढ़ रहे किडनी स्टोन के मामले, जानें इससे बचाव के उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *