Diwali 2025: दीपों का त्योहार दिवाली हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है. जो हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार, 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन पूरे देश को दीयों की रोशनी से रौशन करते हुए धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को पूजा जाता है.दीपावली के पावन अवसर से पहले अगर आप अपने घर में कुछ चीजें ले आते हैं तो माता लक्ष्मी की आपको कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही इन चीजों को घर में रखने से वास्तु के दोष भी दूर होते हैं.
दीपावली से पहले धातु का कछुआ लाएं घर
वास्तु शास्त्र में कछुए को सकारात्मक ऊर्जा माना गया है. इसे घर के उत्तर दिशा में रखना चाहिए या फिर ईशान कोण में. धातु का कछुआ घर में रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से धन प्राप्ती होती है.
घर पर नारियल लाएं
दीपावली से पहले एक जटा वाला नारियल दीपावली से पहले घऱ में लाकर इसे घर की दक्षिण या फिर पश्चिम दिशा में आपको रख देना चाहिए. आप पूजा घर में माता लक्ष्मी के पास भी इस नारियल को रख सकते हैं. या फिर दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन में भी आप इस नारियल को अर्पित कर सकते हैं. माना जाता है कि घर में नारियल को रखने से वास्तु दोष दूर होता है और मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
तुलसी का पौधा लाएं घर
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आपको दीपावली के दिन तुलसी का पौधा घर लाना चाहिए. तुलसी को घर की उत्तर-पूर्व में दीपावली से पहले आप स्थापित करें. ऐसा करने से धन-धान्य और सुख-समृद्धि आपके जीवन में आती है. तुलसी घर की नकारात्मकता को भी दूर करती है.
घर की करें सफाई
धार्मिक शास्त्र के अनुसार जहां साफ सफाई होता है देवी देवता वहीं पर वास करती है इसलिए दीपावली के पहले घर अवश्य साफ करना चाहिए.इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. घर का साफ-सुथरा माहौल मन, शरीर, सेहत और परिवार के सदस्यों की तरक्की से भी जुड़ा होता है.
इसे भी पढ़ें:-10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, BRO में 542 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी