Weather Update: मॉनसून की विदाई के बाद उत्तर भारत में सर्दी का असर दिखना शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे मैदानी राज्यों में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा, जबकि पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंडी हवाओं का प्रवाह जारी है, जो मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान को 18-20डिग्री सेल्सियस तक ला रहा है. दक्षिण और पूर्वी भारत में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट जारी है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. वहीं, वायु प्रदूषण भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम था. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (13 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
आज सोमवार (13 अक्टूबर) को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क बना रह सकता है. साथ ही 14 और 15 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना नहीं है. इसी तरह 16 और 17 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में भी प्रदेश में किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी
पहाड़ी राज्यों के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस है.
कई राज्यों में बारिश का दौर जारी
आईएमडी के मताबिक दक्षिण भारत के कई इलाकों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 18 अक्टूबर तक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत में असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें:-Bihar Assembly Elections: भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट