यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन, देखें लिस्ट

Indian Railways: इस वर्ष दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर सेंट्रल रेलवे और नॉर्दर्न रेलवे संयुक्त रूप से 30 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर दी है. इनका मुख्य उद्देश्य त्योहारों पर अपने घर जाने वाले उत्तर भारत के यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा देना है.​ मुख्य प्रवक्ता डॉ. स्वप्निल नीला (सेंट्रल रेलवे) ने बताया कि नई ट्रेनों के जरिए न केवल मुंबई, दिल्ली और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों को जोड़ा जाएगा बल्कि गया, पटना, वाराणसी, छपरा, बक्सर, दरभंगा जैसे पूर्वांचल और बिहार के प्रमुख शहरों तक भी सीधी सुविधा दी जाएगी .​

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के लिए विशेष ट्रेनें

रेलवे के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए चलाई जा रही हैं. सूरत और उधना स्टेशन से लगभग 40 जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. रविवार को छह नियमित ट्रेनों के अलावा 15 विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिनमें से छह अनारक्षित (जनरल) ट्रेनें हैं. इसके अलावा उधना से जयनगर के लिए तीन विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं.

भारतीय रेल चला रही है 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

बताते चलें कि भारतीय रेल, दीपावली और छठ पूजा के मौके पर देशभर में 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रही है. भारतीय रेल के इस कदम का मुख्य उद्देश्य रेल यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर मुहैया कराना है. भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए.

आज चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
  • गाड़ी संख्या- 03210, दानापुर-झाझा स्पेशल ट्रेन आज 17.25 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 03215, पटना-थावे स्पेशल ट्रेन आज 12.10 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 03216, थावे-पटना स्पेशल ट्रेन आज 18.25 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 06086, पटना-एरणाकुलम स्पेशल ट्रेन आज 23.45 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 05298, बलिया-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन आज 13.00 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 03007, हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन आज 23.00 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 03418, उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन आज 12.30 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 07005, चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल ट्रेन आज 22.00 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 09186, कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन आज 18.25 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 09195, वडोदरा-मऊ स्पेशल ट्रेन आज 19.00 बजे रवाना होगी.
  • गाड़ी संख्या- 09032, जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन आज 23.00 बजे प्रस्थान करेगी.
सुरक्षा और व्यवस्था

रेल मंत्रालय ने बताया है कि त्योहारों के समय खास ध्यान सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर दिया जाएगा .​

  • सभी स्पेशल ट्रेनों में RPF जवानों की तैनाती रहेगी.
  • प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसरों में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है.
  • लंबी दूरी की ट्रेनों में कैटरिंग और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई है.

इसे भी पढ़ें:-ग्वालियर में ट्रक से 280 किलो गांजा हुआ बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *