Delhi: दिवाली की वजह से फायर सर्विस अलर्ट, 66 दमकल केंद्रों में 321 गाड़ियां और QRV भी तैनात

Delhi: दिल्ली फायर सर्विस ने दिवाली के मौके पर 24 घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली फायर सर्विस ने दिवाली से पहले ही अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी वासियों को ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. ऐसे में दिवाली पर प्रदूषण का स्तर 400 के पार जाने की उम्मीद जताई जा रही है. रविवार को छोटी दिवाली के दिन ही एक्यूआई 395 के आसपास रहा.

66 दमकल केंद्रों में 321 गाड़ियां 24 घंटे तैनात

दीपावली पर आपकी खुशियों में खलल न पड़े इसके लिए दमकल विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है. इसके लिए सोमवार को राजधानी के सभी 66 फायर स्टेशनों पर दमकल की करीब 321 गाड़ियां किसी भी हादसे से निपटने के लिए तैयार रहेंगी. यही नहीं दीपावली पर हादसों की आशंका को देखते हुए फायर विभाग ने सोमवार को राजधानी में विशेष प्रबंध किए हैं. दिल्ली के अलग-अलग 41 संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां दमकल विभाग की गाड़ियां और क्विक रिस्पॉस व्हीकल (क्यूआरवी) को तैनात किया गया है. इनमें से 17 जगहों पर दमकल की गाड़ियां और 24 जगहों पर क्यूआरवी इमरजेंसी के लिए मौजूद रहेंगी. दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दीपावली को देखते हुए सभी दमकल कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

तमाम अस्पताल अलर्ट मोड में

दिल्ली सरकार ने तमाम अस्पताल के अलावा पूरे सरकारी तंत्र को अलर्ट मोड में रहने के आदेश दिए हैं. दिल्ली के सभी बड़े और छोटे अस्पतालों को दिवाली पर होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

सुरक्षा के यह रहेंगे इंतजाम

दिवाली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पुलिस की ओर से राजधानी में व्यापक और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. सुरक्षित त्योहार मनाने के लिए प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और व्यावसायिक केंद्रों पर विशेष सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का शुरू हुआ संचालन, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *