Education: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पढ़ाई और परीक्षा के तरीकों में बड़ा परिवर्तन ला रहा है, अब विद्यालयों में सिर्फ रटकर पास होने की पुरानी आदत खत्म होने जा रही है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत, सीबीएसई बोर्ड जल्द ही नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने वाला है. इस नए प्लान से पता चलेगा कि छात्रों ने विषयों को कितना समझा और वे उस ज्ञान का असल जीवन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे छात्रों को आज के जमाने की स्किल्स के लिए तैयार किया जा सकेगा.
छात्रों की वास्तविक काबिलियत की जांच
इस प्लान के तहत सीबीएसई बोर्ड क्लास 3, 5 और 8 के लिए SAFAL (Structured Assessment for Analyzing Learning) नाम की नई परीक्षा शुरूआत करने वाला है. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की सामान्य समझ, लॉजिकल सोच और ज्ञान के उपयोग की क्षमताओं का गणना करना है. इस परीक्षा को सीबीटी के माध्यम से कराया जाएगा. जिससे नतीजे जल्दी और स्पष्ट मिलेंगे.
टीचिंग के तरीकों में सुधार
इससे छात्रों को किन-किन विषयों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, शिक्षक को इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगी. शिक्षक SAFAL के रिजल्ट्स के आधार पर अपने शिक्षण तरीकों में सुधार कर सकेंगे और अभिभावकों को बच्चों की प्रगति की सटीक जानकारी दे पाएंगे.
शिक्षा की क्वालिटी में सुधार
सीबीएसई का यह कदम एक बार का सुधार नहीं, बल्कि शिक्षा की क्वालिटी में लगातार सुधार लाने की योजना है. भविष्य में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे टूल्स की मदद से छात्रों की प्रगति पर नजर रखी जाएगी और उन्हें अच्छे करियर की दिशा में जाने की सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने जनता दर्शन में लोगों की सुनीं समस्याएं, बोले- आपकी सेवा ही सरकार की प्राथमिकता