Uttarakhand: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से नैनीताल के दौरे पर रहेंगी. 2 दिन के दौरे में राष्ट्रपति नैनीताल राजभवन के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी तो मंगलवार को यानि 4 नवम्बर को सुबह कैंचीधाम में बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन पूजा का भी कार्यक्रम है, जिसके बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. जहां मेधावी छात्र छात्राओं को वह मेडल देंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है तो भारी फोर्स सुरक्षा के लिए लगाई गई है. वहीं ट्रैफिक प्लान भी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए बनाया गया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यात्रा का विवरण
नैनीताल अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 नवंबर से 4 नवंबर तक दो दिवसीय नैनीताल प्रवास और भ्रमण पर पहुंच रही हैं. 3 नवंबर को शाम जीटीसी हेलीपैड देहरादून से रवाना होकर आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगी. जहां से राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगी. राजभवन पहुंचने के बाद राष्ट्रपति राजभवन नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में प्रतिभाग करेंगी. राजभवन में रात्रि प्रवास कर राष्ट्रपति मुर्मू 4 नवंबर को सुबह राजभवन नैनीताल के मुख्य द्वार का शिलान्यास समारोह में प्रतिभाग करेंगी. इसके बाद बाद वे नीम करौली बाबा आश्रम कैंची धाम जाएंगी. जहां नीम करौली बाबा आश्रम के दर्शन करेंगी. फिर उसके बाद वे कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल पहुंचेंगी.
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित 20वां दीक्षांत समारोह चार नवंबर को डीएसबी परिसर के एएन सिंह हाल में होगा. कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में विवि को गरिमा प्रदान करेंगी. उन्होंने समारोह के सुचारू संचालन व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी से अनुरोध किया है कि वे समारोह प्रारंभ होने के कम से कम एक घंटा पूर्व अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं. समारोह स्थल पर प्रवेश के समय किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (जैसे मोबाइल फोन, कैमरा आदि) तथा धातु की वस्तुएं, चाबी, बैग, पर्स आदि ले जाना पूर्णतः निषिद्ध रहेगा.
सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे 1500 अधिकारी और पुलिस जवान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिले भर में सात एसपी, सात एएसपी, 17 सीओ, 39 इंस्पेक्टर, 250 दरोगा, पीएससी, अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ समेत 1500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. वीवीआइपी दौरे को लेकर चार कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही रूट को अलग-अलग सेक्टर और जोन में विभाजित किया गया है.
20 विद्यार्थियों को जांच के बाद दिए जाएंगे पदक
राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाने है. सुरक्षा की दृष्टि से इन विद्यार्थियों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज की जांच की जाएगी. उसके बाद ही उन्हें मंच पर भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 17 लोगों की मौत, 20 घायल