UP Teacher: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षकों के 23,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. राज्य के 4,512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी, पीजीटी, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों को लेकर राज्य के लगभग सभी जिलों ने खाली पड़े पदों की डिटेल शिक्षा निदेशालय को भेज दी है. यह भर्ती उत्तर प्रदेश असाधारण एवं विशेष चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी.
सीधी नियुक्ति प्रक्रिया
निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी जिला शिक्षा अधिकारी (DIOS) को 2025-26 में स्थानांतरण के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर, रिक्तियों से संबंधित प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर भेजने का निर्देश दिया गया है. उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग ने नई भर्ती के लिए 29 जुलाई को सूचना मांगी थी. संभावित रिक्तियां शामिल कर अधियाचन जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 है. माना जा रहा है कि इसके बाद यूपी टीचर जॉब का नोटिफिकेशन जारी करके सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
यूपी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
शिक्षा निदेशालय जल्द ही सभी सत्यापित रिक्तियों को UPESSC पोर्टल पर अपलोड करेगा. प्रत्येक जिले को निर्देश दिया गया है कि वे डेटा भेजने से पहले उसकी सटीकता सुनिश्चित कर लें. उप निदेशक (माध्यमिक-3) डॉ. ब्रजेश मिश्रा के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने के लिए यह प्रक्रिया बनाई गई है. फाइनल अप्रूवल के बाद, भर्ती प्रक्रिया आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ा एक और आरोपी गिरफ्तार, दुबई से भारत ले आई मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल