Rajasthan: राजस्थान में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब एक बार फिर एक और बड़े सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. जयपुर के हरमन इलाके में एक बेकाबू डंपर ने कई गाड़ियों को भीषण टक्कर मार दी. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कई अन्य के कार के नीचे दबे होने की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित डंपर पलट गया. इस दौरान कुछ लोगों के दबे होने की सूचना मिल रही है. घटना हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड की है. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और मुख्य मार्ग का यातायात भी डायवर्ट किया गया है.
दरअसल बेकाबू डंपर ने 10 वाहनों को टक्कर मारी. इन 10 वाहनों में कार और बाइक दोनों शामिल हैं. गंभीर रूप से घायलों को एसएमएस अस्पताल लाया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक है.
पांच किमी तक कुचलता गया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर के सामने जो आया उसको रौंदते चला गया. जिससे करीब 50 लोग कुचल गए. ड्राइवर शराब पिए हुआ था. पहली कार को टक्कर मारने के बाद वह रुका भी नहीं और 4 अन्य गाड़ियों में टक्कर मार दिया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डंपर चालक एक से 5 किलोमीटर तक जो मिला, उसे कुचलता चला गया.
इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित, जानिए किन मुद्दों पर बात की