किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जंगल में घिरे कई आतंकी

Jammu: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छातरु इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जैसे ही इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली, सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक सैनिक के घायल होने की खबर है. घायल जवान को नजदीकी सैन्य अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि किसी भी आतंकी को भागने का मौका न मिले.

पूरे क्षेत्र की गई नाकेबंदी

इलाके में अतिरिक्त बल भेजे गए हैं और पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई है ताकि आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से इलाके से दूर रहने की अपील की है.

कुलगाम में चला था आतंकी ठिकानों का पता

इससे एक दिन पहले, मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान के तहत दो पुराने आतंकी ठिकानों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया. यह ऑपरेशन दामहाल हांजीपोरा के जंगल इलाके में उस समय शुरू किया गया जब खुफिया एजेंसियों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान ये ठिकाने बरामद हुए. अधिकारियों के अनुसार, यहां से आतंकियों के इस्तेमाल में आने वाले कई सामान भी बरामद किए गए हैं.

छत्रू में कई महीनों से एक्टिव आतंकियों का ग्रुप

सूत्रों के अनुसार, किश्तवाड़ के छत्रू में आतंकियों का ग्रुप कई महीनों से एक्टिव है. पिछले एक साल के दौरान, ऊंचाई वाले जंगली इलाकों में छिटपुट आतंकी गतिविधियां देखी गई हैं. सुरक्षाबल लंबे समय से उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे थे. हाल के महीनों में आतंकियों के खिलाफ कई ऑपरेशन भी चलाए गए.

इसे भी पढ़ें:-अवैध कब्जे से मुक्त जमीन पर अब गरीबों के घर, सीएम योगी ने 72 परिवारों को सौंपी चाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *