UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आया है. सुबह शाम कोहरे के साथ ठंड में भी इजाफा हुआ हैं और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. जिसके बाद लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है. देर शाम से ही कंपकंपी महसूस हो रही हैं. कानपुर और इटावा में तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया. अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट आएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज 8 नवंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई हैं लेकिन, इस दौरान प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य रहेगा. लेकिन अब दिन में भी हल्की सर्दी महसूस होने लगी है.
आगामी दिनों में कैसा रहेगा यूपी में मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में यूपी में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. प्रदेश का मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन कोहरा बढ़ेगा, जिसके चलते दृश्यता प्रभावित होगी. आगामी सात दिनों में बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने यूपी में बढ़ रही ठंड की वजह पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश को बताया है. उनका कहना है कि ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर यूपी के मौसम पर देखने को मिल रहा है. इसलिए आगामी दिनों में तापमान के गिरने और शीतलहर के चलने की आशंका जताई जा रही है.
इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम
अनुमान है शनिवार को नोएडा की सुबह थोड़ी कोहरे वाली होगी. हालांकि दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम सामान्य रहने वाला है. वहीं धूप का तीखापन आज आम दिनों से कम रहेगा. गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, सहारनपुर सहित आस-पास के जिलों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसके अलावा कानपुर, आगरा, मथुरा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, गाजीपुर, बस्ती, रायबरेली, अमेठी सहित यूपी के अन्य जिलों में भी आज दिन और रात के समय लोगों को ठंड का अहसास होगा.
सर्दी के साथ हवा में बढ़ा प्रदूषण
प्रदेश में बढ़ती सर्दी के साथ अब हवा में प्रदूषण की मार भी लोगों को झेलनी पड़ रही हैं. दिल्ली से सटे नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा जिलों में हवा बहुत ख़राब श्रेणी में चली गई हैं. शनिवार सुबह ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा इलाके में AQI 365 दर्ज किया गया दो बेहद खराब श्रेणी में आती हैं. वहीं नोएडा सेक्टर 125 में AQI 324, सेक्टर-116 में 328, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 3 में AQI 302 रहा जो बेहद ख़राब श्रेणी हैं.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के शामली में भीषण हादसा, कैंटर से टकराई तेज रफ्तार कार, चार की मौत