UP News: दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को धमाका हो गया है. इस घटना के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिसके बाद वाहनों की चेकिंग के साथ मेट्रो/बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक परिवहन व भीड़भाड़ वाले केंद्रों पर सघन सतर्कता बरतने के साथ ये भी कहा गया है कि आम लोगों को अनावश्यक असुविधा न हो. एटीएस, क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम ), बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को अलर्ट तत्पर मोड में रखने और फुट पेट्रोलिंग के लिए कहा गया है.
सीएम योगी ने की सुरक्षा की समीक्षा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में धमाके की घटना के बाद है रात में प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और यूपी डीजीपी से बात की और सभी प्रमुख मंदिर और प्रमुख जगहों पर सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए. वहीं सीएम योगी के निर्देश के बाद डीजीपी मुख्यालय ने तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स बढ़ाने और सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए हैं.
यूपी के कई जिले अलर्ट
धमाके की सूचना मिलते ही प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर समेत सभी जिलों के जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान खुद ग्राउंड जीरो पर उतर आए हैं. संगम नगरी प्रयागराज में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर देर शाम तक पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. आने-जाने वाले वाहनों की डिक्की और बूट तक की तलाशी ली गई. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और कई जगहों पर बैरियर लगाकर आवागमन नियंत्रित किया गया. प्रयागराज की मध्य प्रदेश सीमा से लगे चाकघाट बार्डर पर भी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. वहीं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और एयरपोर्ट जैसे भीड़भाड़ स्थानों पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई है.
गोरखपुर में रात भर चली जांच, मंदिर में सघन तलाशी
गोरखपुर के प्रमुख स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते के साथ शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों की सघन जांच की. एडीजी जोन मुथा अशोक जैन, डीआईजी एस चनप्पा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी राजकरन नय्यर ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, गोलघर, सिटी मॉल और गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस और डॉग स्क्वाड ने मंदिर परिसर में सभी प्रवेश द्वारों और पार्किंग क्षेत्र की गहन तलाशी ली. श्रद्धालुओं की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई.
धमाके के बाद नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में धमाके के बाद जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई हैं. सुरक्षा लेकर भारत-नेपाल सीमा की सभी सीमाओं पर अलर्ट जारी किया गया है. इस क्रम में भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर सहित सभी सीमा पर निगरानी तेज की दी गई है. मुख्य बॉर्डर से लेकर नदी घाटों और पगडंडियों पर जवानों की संख्या बढ़ाते हुए 24 घंटे निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं. सरहद पर भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने वाले प्रत्येक लोगों की तलाशी के साथ आईडी की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली ब्लास्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक