दिल्ली ब्लास्ट के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की जान चली गई थी. इसके साथ ही 24 लोग घायल हुए हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. लोक नायक अस्पताल पहुंचने पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस सीपी सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. फिलहाल, इस घटना को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

राजनाथ सिंह ने कहा, “कल दिल्ली में हुई दुखद दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस गहन दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और सांत्वना प्रदान करें.

उन्होंने कहा, “मैं अपने सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं. जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। मैं देशवासियों को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

अब तक क्या- क्या हुआ इस मामले में एक्शन?

ब्लास्ट के बाद पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ कार से सवार डॉ. उमर के परिवार को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे इस पूरे ब्लास्ट को लेकर जानकारी ली जा रही है. उमर की भाभी ने भी साफ किया कि उमर ने कॉल करने के लिए मना किया था. इसके पीछे की वजह उसने कोई जरूरी काम बताया था. पुलिस ने उमर के भाई और मां को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ के साथ-साथ डीएनए सैंपल लिए जाएंगे, जिससे ही शव की पहचान हो पाएगी.

लश्कर-ए-तैयबा ने की विस्फोट की प्लानिंग

फरीदबाद में भारी भरकम विस्फोटकों की बरामदगी के ठीक बाद शाम को दिल्ली में धमाका हुआ है. माना जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने आनन-फानन में यह धमाका किया है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां इसलिए भी चौकन्नी हैं कि हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की प्लानिंग बनाने की बात सामने आई थी. हाल ही में एक वीडियो में लश्कर कमांडर सैफ ने दावा किया कि हाफिज सईद खाली नहीं बैठा है संगठन अब बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की तैयारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर यूपी, प्रयागराज-अयोध्या समेत तमाम इलाकों में चला चेकिंग अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *