श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण ब्लास्ट, 10 की मौत, 29 घायल

Srinagar: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम स्थित पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना जोरदार था कि उसका असर कई किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया और आसपास के घरों की दीवारें भी हिल गईं. धमाका उस समय हुआ जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किए गए ‘व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल’ मामले से जुड़े बड़े मात्रा में विस्फोटकों के सैंपल निकालने की प्रक्रिया कर रही थी.

 घटना में 10 लोगों की मौत

यह घटना 14 नवंबर 2025 की रात लगभग 11:20 बजे हुई है.  कई वाहन (जिसमें पुलिस कारें भी शामिल हैं) आग में जलकर राख हो गए और मलबा दूर दूर तक फैला हुआ था. विस्फोट से उठी गाढ़ी धुएं की लहर ने आसपास के घरों और इमारतों की खिड़कियों को तोड़ दिया, जिसमें पड़ोसी क्षेत्र जैसे रावलपोरा भी शामिल हैं. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 लोग घायल हो गए है. जिनका उपचार चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.

रूटीन निरीक्षण के दौरान हुआ घटना

यह विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस हाल ही में ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में ज़ब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रही थी. अधिकारियों ने बताया कि यह सामग्री हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई थी और गिरफ़्तार डॉक्टर मुज़म्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक रसायनों का हिस्सा थी.विस्फोट स्थल से छह शव बरामद किए गए हैं और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं. शवों को श्रीनगर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 24 पुलिसकर्मियों और पांच नागरिकों को शहर भर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

DGP नलिन प्रभात मौके पर पहुंचे

नौगाम पुलिस स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए DGP नलिन प्रभात तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, राहत कार्यों और प्रारंभिक जांच की जानकारी ली. हालात की समीक्षा करने के बाद DGP प्रभात वहाँ से रवाना हो गए, जबकि टीमें जांच और बचाव कार्य में जुटी रहीं.

इसे भी पढ़ें:-भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह के जन्मदिन पर विविध आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *