सोनभद्र खदान हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, कुल पांच मजदूरों की मौत की पुष्टि, नौ अब भी लापता

Sonbhadra: सोनभद्र जिले के ओबरा के बिल्ली–मारकुंडी खदान क्षेत्र में शनिवार को हुए भीषण हादसे ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है. ड्रिलिंग के दौरान चट्टान के अचानक धंस जाने से दबे मजदूरों की तलाश जारी है. अब तक पांच मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए, जिनमें दो सगे भाइयों की मौत ने परिजनों को बेसहारा कर दिया. इलाके हुआ है, वहीं प्रशासन युद्धस्तर पर चट्टानों को तोड़कर रास्ता बनाने और मलबा हटाने में जुटी हुई है. राहत कार्य में सबसे बड़ा अवरोध बन रही बड़ी चट्टान के हटाए जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही मजदूरों की सही संख्या और स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी.

कैसे हुआ हादसा

ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में शनिवार की दोपहर बाद करीब ढाई बजे तब हुआ जब कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में ब्लास्टिंग के लिए नौ कंप्रेशर मशीनें चल रही थीं और 18 मजदूर ड्रिलिंग का का काम कर रहे थे. तभी एक बड़ा पत्थरखंड टूटकर नीचे जा गिरा और पूरा मलबा मजदूरों पर धंस गया. तीन मजदूर किसी तरह भागकर बच निकले, बाकी 15 दब गए. सूचना पर डीएम, एसपी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई.  

इन मजदूरों के निकाले गए शव

मलबे से जिन मजदूरों के शव अब तक निकाले गए हैं, उनमें पनारी गांव के कर्मसार टोला निवासी इंद्रजीत यादव (32), भाई संतोष यादव (30), कोन के कचनरवा निवासी रविंद्र उर्फ नानक हैं. अमरेनिया निवासी राजू गोंड का शव रविवार की भोर में ही बरामद हो चुका था. वहीं अन्य चार शव रात 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच बरामद हुए हैं. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के परिजनों को रात में ही घटनास्थल से हटाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया था. वहीं कृपाशंकर की तलाश जारी है.

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि दुर्घटनास्थल अति संवेदनशील है, इसलिए आम जनता या बाहरी लोगों का आवागमन सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है, ताकि भीड़ के कारण कोई नया हादसा ना हो. जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि पत्थर हटने के बाद ही दबे हुए श्रमिकों के बारे में सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. दुर्घटना के कारणों और जिम्मेदारों का जल्द ही पता लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले CM धामी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *