Ayodhya: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की नगरी आज एक और भव्य, आध्यात्मिक और शानदार उत्सव की गवाह बनने वाली है. गुरुवार को कलश यात्रा के साथ ध्वजारोहण उत्सव शुरू होगा. ध्वजारोहण समारोह 21 तारीख को शुरू होगा. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के 191 फुट ऊंचे शिखर पर झंडा फहराएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या ध्वजारोहण समारोह की तैयारी कर रहा है. समारोह 20 नवंबर को मार्गशीर्ष अमावस्या के शुभ अवसर पर कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. यह 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ समय पर समाप्त होगा.
रामनगरी भव्य रंगोलियों से सजाया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए सज कर तैयार हो रही है. समारोह का शुभारंभ मार्गशीर्ष अमावस्या के पावन अवसर पर 20 नवंबर को कलश यात्रा से होगा. इसका समापन 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ मुहूर्त में होगा. धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में डूबी अयोध्या को आकर्षक रोशनी, फूलों और भव्य रंगोलियों से सजाया जा रहा है. हर ओर भक्तों की भीड़ और जयकारों का माहौल है. सुबह-शाम राम धुन और मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण पावन हो उठा है.
पीएम के दौरे को लेकर की बैठक
कमिश्नर राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्रधानमंत्री के 25 नवंबर के प्रस्तावित दौरे को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में बुधवार को बैठक की. कमिश्नर ने रेलवे, यातायात, परिवहन, अयोध्या सिटी बस ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. जरूरी निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
23 से 25 नवंबर तक चलेगी कार्यक्रमों की शृंखला
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को बताया कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और एकता का भव्य प्रतीक बनने जा रहा है. देशभर के प्रमुख संतों, विद्वानों, राजनेताओं, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं को इसमें आमंत्रित किया गया है. 23 से 25 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों की शृंखला चलेगी. इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, संगीतमय आयोजन, छह छोटे मंदिरों और सप्त मंदिरों की विशेष पूजा होगी. कलश यात्रा में 551 से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. 151 वैदिक छात्र ध्वज लेकर आगे-आगे चलेंगे.
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम के अनुसार अयोध्या में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी निगरानी, ड्रोन सर्विलांस, ट्रैफिक कंट्रोल और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम तैनात है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्या है 24k गोल्ड का भाव