MP News: किसान आंदोलन सोमवार से उग्र हो गया है. धार के खलघाट टोल प्लाजा पर चार जिलों के किसानों ने सुबह से नेशनल हाईवे-52 पर बैठकर चक्काजाम कर दिया. सड़क के बीचोंबीच पेड़ रख दिए गए हैं और किसान उसी पर बैठ गए. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 400 का बल तैनात है, लेकिन स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है. यहां कहा जा रहा है कि जैसे दिल्ली में किसानों ने आंदोलन किया था, वैसा ही प्रदर्शन यहां किया जाएगा. सरकार से किसानों की मांगे जब तक पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
चक्काजाम किसी समस्या का समाधान नहीं- कलेक्टर
रात करीब 8 बजे कलेक्टर से बातचीत के बाद नेशनल हाईवे-52 पर जुटे किसान माने. खलघाट में दिनभर चले धरना प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय मजदूर किसान संघ ने धरना स्थगित करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसमें राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों का जिक्र किया है. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया, उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है. प्रदेश स्तर की मांगों का जल्द ही समाधान किया जाएगा जबकि केंद्र सरकार से जुड़ी मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिल्ली पहुंचकर अपनी बात रखेगा.
कई दिनों की तैयारी के साथ पहुंचे किसान
किसान प्रतिनिधि अपने मांगों पर अड़े रहे और आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया. किसान नेताओं ने बताया “कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री के निवास पर विवाह समारोह का हवाला देते हुए आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया, लेकिन किसानों ने इसे अस्वीकार कर दिया.”
आंदोलन में शामिल किसान ट्रैक्टरों के साथ पहुंचे और लंबी लड़ाई के लिए पूरी तैयारी कर आए हैं. किसान अपने साथ कंबल, दो-दो जोड़ी कपड़े, आटा, दाल, लकड़ी और कंडे लेकर आए हैं. किसान संघ के रामेश्वर पाटीदार का कहना है “आवश्यकता पड़ी तो यह आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलाया जाएगा.”
इसे भी पढ़ें:-बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई