तेरे इश्क में’ बॉक्‍स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘गुस्ताख इश्क’ और बाकी फिल्मों का रहा यह हाल

Box Office: धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर सोमवार को भी अपनी धमक दिखाई है. आनंद एल राय के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने चार दिन में ही ‘रांझणा’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में फिल्‍म की कमाई में -50% से अध‍िक की ग‍िरावट दर्ज की गई है, लेकिन बावजूद इसके यह बाकी की फिल्‍मों से बहुत बेहतर स्‍थ‍िति में है. सोमवार को ‘गुस्‍ताख इश्‍क’, ‘120 बहादुर’, ‘मस्‍ती 4’ और ‘दे दे प्‍यार दे 2’ का हाल ये है कि इन चारों फिल्‍मों ने मिलकर भी इतना कारोबार नही किया है.

तेरे इश्क में
धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वीकेंड पर शानदार कमाई करने के बाद अब फिल्म के पहले सोमवार का भी कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘तेरे इश्क में’ ने अपने पहले सोमवार को 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले रविवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

गुस्ताख इश्क
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर ‘गुस्ताख इश्क’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. 50 लाख के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली इस फिल्म का पहले सोमवार को हाल और भी खराब हो गया. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले सोमवार को सिर्फ 6 लाख रुपए ही हासिल कर पाए.

जूटोपिया 2
बॉलीवुड फिल्मों के बीच अमेरिकन एनिमेशन फिल्म ‘जूटोपिया 2’ भी बनी हुई है. ‘जूटोपिया 2’ हिंदी फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को ‘जूटोपिया 2’ ने 67 लाख रुपए की कमाई की.

120 बहादुर
देशभक्ति से लबरेज फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे हफ्ते में चल रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन अपने दूसरे सोमवार को सिर्फ 16 लाख रुपए ही जुटा पाए हैं.

मस्ती 4
रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबेरॉय स्टारर एडल्ट कॉमेडी ‘मस्ती 4’ भी बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर चुकी है. अब अपने दूसरे सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 9 लाख रुपए ही हासिल कर पाए.

कृति सेनन की 10 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में
रैंकफिल्मकलेक्शन
1हाउसफुल 4194.60 करोड़
2दिलवाले148.72 करोड़
3आदिपुरुष135.04 करोड़
4लुका छुपी94.75 करोड़
5क्रू89.92 करोड़
6तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया80.88 करोड़
7भेड़िया66.65 करोड़
8तेरे इश्क में65.33 करोड़
9हीरोपंती52.92 करोड़
10बच्चन पांडे49.98 करोड़

इसे भी पढ़ें:-भारत में तेजी से पैर पसार रहा फैटी लिवर डिजीज, कितना ख़तरनाक और क्या है इसका इलाज?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *