DRDO में होगी 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कब से कर सकेंगे अप्लाई

DRDO Recruitment: भारत के सबसे प्रमुख रक्षा अनुसंधान DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है. दरअसल DRDO ने CEPTAM 11 Recruitment 2025 कुल 764 पदों के लिए नोटिस जारी किया है, जिसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-B (STA-B) और टेक्नीशियन-A (TECH-A) के पदों के लिए 764 वैकेंसी मौजूद हैं, जिसके ऑनलाइन आवेदन 9 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे हैं. ऑनलाइन आवेदन 9 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे हैं.

आयु सीमा

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले युवाओं को पूरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

एप्लीकेशन फीस 100 रुपये (पिछले वर्ष के मुताबिक) जमा करनी होगी। एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकेंगे।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन पद के के लिए अभ्यर्थियों को पहले टियर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों कोटियर-2 (स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट) में भाग लेना होगा। सभी चरणों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

कैसे करे अप्लाई

1: DRDO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ: drdo.gov.in
2: “Recruitment / Notifications / CEPTAM 11” सेक्शन खोलें
3: CEPTAM 11 पोस्ट के लिंक पर जाकर Registration पूरा करें
4: Registration के बाद लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरें. नाम, पता, शिक्षा, उम्र, लिंग, श्रेणी और Technician-A या STA-B के लिए संबंधित ट्रेड की जानकारी दें
5: मांगे गए डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें
6: आवेदन शुल्क UPI या कार्ड के माध्यम से जमा करें

इसे भी पढ़ें:-सीएम धामी का एक्शन, उत्तराखंड में 550 स्थलों को कराया गया कब्जा मुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *