‘जबरदस्त देशभक्ति से भरी है फिल्म’, रिलीज होते ही सिनेमाघरों में मचाया धमाल

Bollywood: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म धुरंधर शुक्रवार 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. आदित्य धर ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. रिलीज के साथ ही यह मूवी सिनेमाघरों में छा गई है. धुरंधर फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे मास एंटरटेनर फिल्म बताया है. खास बात है कि फिल्म में रणवीर सिंह की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. लोगों का कहना है कि एक्टर ने अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है.

सोशल मीडिया पर कैसा है ‘धुरंधर’ का रिव्यू?

पहले दिन के पहले शो में उमड़े फिल्म प्रेमियों ने अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की फिल्म के लिए अपनी रिव्यू देने में भी कोई कंजूसी नही दिखाई हैं, और शुरुआती रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव लग रहे हैं. बता दें कि कई लोगों ने फिल्म की स्टोरी और रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ की है.

फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी

आदित्य धर की निर्देशित ‘धुरंधर’ 2000 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान में सेट एक स्पाई थ्रिलर है. इसमें रणवीर सिंह एक भारतीय एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं जो कराची के लियारी गैंग्स में घुसपैठ करता है. फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और अक्षय खन्ना व संजय दत्त ऐसे किरदार निभा रहे हैं जो वास्तविक लोगों से प्रेरित बताए जाते हैं.

हालांकि, भारतीय जासूस मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दावा किया था कि यह फिल्म उनके बेटे की जिंदगी पर आधारित है, लेकिन मेकर्स ने इससे इनकार किया. CBFC की जांच में भी फिल्म और मेजर शर्मा की कहानी के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया.

‘धुरंधर’ को मिलेगी ‘तेरे इश्क में’ से टक्कर

देश में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘धुरंधर’ दमदार कहानी और कास्ट के कारण अच्छा-खासा बज क्रिएट करने में सफल हो रही है, पर इसकी एडवांस बुकिंग वैसी नहीं हुई. इसकी एक वजह ‘तेरे इश्क में’ को माना जा रहा है. कृति सेनन और धनुष की इस फिल्म ने 6 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जाहिर है बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ को इससे टक्कर मिलने वाली है.

इसे भी पढ़ें:-बारातियों से भरी बोलेरो गहरी खाई मे गिरी, पांच की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *