देशभर में घना कोहरा और शीत लहर का अलर्ट, कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

Weather news: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में गुरुवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला. इस वजह से आम जन-जीवन प्रभावित रहा. विजिबिलिटी बेहद कम होने की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुईं नजर आईं. इससे पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार शाम घना कोहरा होने के कारण क्रिकेट मैच नहीं खेला जा सका था. मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन देश के16 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. पूरे उत्तर प्रदेश में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.  

मौसम विभाग का कहना है कि, “उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा में भी ऐसे ही कोहरे वाले हिस्से दिख सकते हैं. विजिबिलिटी कम रहेगी, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा में दिक्कत आ सकती है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 17 से 20 दिसंबर के बीच हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 22–25 डिग्री और न्यूनतम 8–10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सुबह के समय दृश्यता घटने से यातायात प्रभावित हो सकता है. आने वाले दिनों में एक्यूआई फिर 400 के ऊपर रह सकता है. पूर्वनुमान के अनुसार अगले चार पांच दिनों में हवाएं कमजोर पड़ेंगी और प्रदूषण गंभीर हो सकता है. बहरहाल दो दिनों से प्रदूषण में हवाओं में तेजी की वजह से कमी आई है. 

ठंडक की चपेट में यूपी

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण ठंडक की चपेट में है. सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से सड़क और रेल मार्ग के साथ विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत सुबह के समय स्कूली बच्चों, नौकरी पेशा तथा मजदूरों को हो रही है. लखनऊ-रायबरेली समेत यूपी के कई जिलों में भयंकर कोहरे और ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के आदेश जारी किए हैं.

यूपी के इन शहरों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, अयोध्या, अमरोहा, संभल, बदायूं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.

बिहार मे शीतलहर जारी

बिहार में गुरुवार सुबह पटना, भागलपुर और समस्तीपुर में घना कोहरा छाया रहा. पटना के कई इलाकों में विजिबिलिटी 20 मीटर रही. सड़कों पर कुछ भी नहीं दिख रहा था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे के दौरान राज्य में शीतलहर का असर दिखने लगेगा. दिसंबर के अंत तक भीषण शीतलहर चलने की आशंका है. वहीं, बुधवार को 9.1 डिग्री तापमान के साथ भागलपुर सबसे ठंडा रहा.

मध्य प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जगहों पर भी विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रह सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी दी गई है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में बादल गरजने के साथ वज्रपात हो सकता है. 

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में शनिवार को बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.

झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

झारखंड में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से राज्य में ठंड का असर बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है, इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

कश्मीर घाटी में बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जोजिला दर्रे में पारा गिरकर माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, घाटी में अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आईएमडी ने बताया कि 18 से 31 दिसंबर के बीच उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. 20 और 21 दिसंबर को कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार हैं.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: गुरुवार को जारी हुआ डीजल-पेट्रोल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आज का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *