SI Recruitment: अगर आप पुलिस में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं तो साल 2025 की पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती आपके लिए सुनहरा मौका है. इस भर्ती के जरिए युवाओं को अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनसुार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2026 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें.
आवेदन की योग्यता
SI (अनआर्म्ड/आर्म्ड) के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है SI (संचार) के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स, IT या कंप्यूटर साइंस में B.Sc अनिवार्य है स्टेशन ऑफिसर और स्क्वाड कमांडर के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ B.Sc चाहिए असिस्टेंट जेलर के लिए सामान्य ग्रेजुएशन मान्य है.
आयु सीमा
1 जनवरी, 2026 तक, अधिकांश उप-निरीक्षक पदों के लिए आयु सीमा 20 से 26 वर्ष है. कुछ तकनीकी और अग्निशामक सेवाओं के पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा कम है. सहायक जेलर पद के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है, जिसमें नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें.
- आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें.
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें.
इसे भी पढ़ें:-‘डकैत’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज, एक्शन मोड़ मे दिखे आदिवी शेष