Weather news: दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है. कोहरे के चलते शहरों की रफ्तार थम गई है. हाईवे और एक्सप्रेस वे पर भी गाड़ियां धीमी गति से चल रही हैं. इस बीच मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी कर लोगों को दोहरी मार से बचने का अलर्ट दिया है. उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों में अब घने कोहरे के साथ शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट में कहा कि 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, साथ ही सुबह के समय उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कोहरा छाए रहने का अनुमान है. अगले दो से तीन दिनों तक कोहरा बना रह सकता है. इससे विज़िबिलिटी कम हो सकती है, यात्रा में देरी हो सकती है और सड़क पर खतरा हो सकता है. कृपया धीरे गाड़ी चलाएं, हेडलाइट और फॉग लाइट चालू रखें, गैर-जरूरी यात्राएं करने से बचें और लोकल एडवाइजरी से अपडेट रहें.
दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन
दिल्ली में गुरुवार को इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले सीजन का सबसे ठंडा दिन चार दिसंबर था. इस दिन शहर का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस था, जबकि तीसरा सबसे कम ठंडा दिन नवंबर में था, तब तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसकी तुलना में पिछले साल दिसंबर में दर्ज किया गया सबसे कम अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस था.
यूपी-हरियाणा में घने कोहरे के आसार
19 से 21 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुबह-सुबह घना से बहुत घना कोहरा रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही 19 और 20 दिसंबर को पंजाब, उत्तराखंड और बिहार में भी घना कोहरा रहेगा. उसके बाद अगले दो या तीन दिनों तक घना कोहरा रहेगा. विजिबिलिटी अचानक कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा में दिक्कत आ सकती है.
यूपी के इन जिलों में बेहद घने कोहरे का अलर्ट
यूपी के कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अंबेडकर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में बेहद घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
बिहार में भी हालत गंभीर
बिहार में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे जिलों में भी बेहद घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर आवागमन प्रभावित हो सकता है. रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित,कोहरे का सबसे ज्यादा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ रहा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. हाईवे पर वाहन चालकों को लो बीम लाइट और फॉग लाइट के प्रयोग की सलाह दी गई है. कुछ हवाई अड्डों पर फ्लाइट संचालन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है. प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले मौसम और ट्रैफिक अपडेट लेने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्या है 24k गोल्ड का भाव