Christmas 2025: क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है. 25 दिसंबर को हर साल इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. ईसाई लोग तरह-तरह के केक बनाकर अपनों के साथ खुशी बांटते हैं. मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ था. क्रिसमस की सुबह जब बच्चे सोकर उठते हैं, तो उनकी नजरें सबसे पहले अपने बिस्तर के पास या क्रिसमस ट्री पर टंगे मोजों पर जाती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सांता क्लॉज उपहार देने के लिए मोजों का ही चुनाव क्यों करते हैं? इसके पीछे एक बेहद भावुक और दिलचस्प पौराणिक कथा छिपी है.
क्रिसमस डे पर क्रिसमस ट्री की सजावट
क्रिसमस के मौके पर लोग अपने घरों को सजाते हैं. उन्हें उम्मीद होती है कि सैंटा उन्हें ढेर सारे उपहार देंगे. क्रिसमस का त्यौहार बच्चों के लिए खास होता है. वे नए कपड़े पहनते हैं, मिठाइयां खाते हैं और खूब मस्ती करते हैं. क्रिसमस ट्री सजाना इस त्यौहार का खास हिस्सा है. लोग एक-दूसरे को उपहार देते हैं और क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हैं. बच्चे सैंटा क्लॉज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
कैसे मनाएं क्रिसमस
अपने घर को सजाएं
क्रिसमस का त्योहार सजावट के बिना अधूरा सा लगता है. इस मौके पर अपने घर को सजाने के लिए सबसे पहले क्रिसमस ट्री को सजाएं. इसके अलावा आप अपने घर के दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों को भी सजाया जा सकता है. आप चाहें तो अपने घर में क्रिसमस की छुट्टियों से संबंधित कुछ तस्वीरें भी लगा सकते हैं. इससे आपके घर का माहौल और भी खुशनुमा हो जाएगा.
क्रिसमस की पार्टी का आयोजन करें
क्रिसमस पर पार्टी का आयोजन करना एक अच्छा विचार हो सकता है. इसके लिए आप अपने परिवार के साथ मिलकर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. पार्टी के दौरान आप क्रिसमस के गाने सुन सकते हैं, नाच-गाना कर सकते हैं और विभिन्न खेल खेल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस की कहानियां भी सुन सकते हैं. इससे आपस में प्यार बढ़ेगा.
क्रिसमस केक बनाएं
क्रिसमस का त्योहार मीठे के बिना अधूरा सा लगता है. ऐसे में आप अपने घर पर क्रिसमस का केक भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. आप चाहें तो केक को अपने तरीके से सजाकर उसे और भी खास बना सकते हैं. अगर आपको केक बनाना नहीं आता तो आप वीडियो देखकर इसे आसानी से बना सकते हैं. इससे आपके त्योहार में मीठे का स्वाद और भी बढ़ जाएगा.
उपहार दें और लें
क्रिसमस पर उपहार देना और लेना दोनों ही बहुत अहम होता है. आप अपने परिवार के सदस्यों को छोटे-छोटे तोहफे दे सकते हैं, जो उनके लिए खास होंगे. इसके अलावा आप भी उनसे उपहार ले सकते हैं. इससे आपस में प्यार बढ़ेगा और सभी खुश रहेंगे. उपहारों में किताबें, खिलौने या कोई खास चीज शामिल हो सकती है. इससे त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा और सभी का दिल खुश हो जाएगा.
मोजे और सोने के सिक्कों की वो जादुई रात
पौराणिक कथा के अनुसार, एक गांव में एक बहुत ही गरीब व्यक्ति रहता था जिसकी तीन बेटियां थीं. गरीबी के कारण उस पिता के पास बेटियों की शादी के लिए दहेज देने के पैसे नहीं थे. वह बहुत चिंतित था कि उसकी बेटियों का भविष्य क्या होगा. जब सेंट निकोलस को इस परिवार की लाचारी के बारे में पता चला, तो उन्होंने मदद करने का फैसला किया. हालांकि, वे अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहते थे.
एक रात निकोलस उस व्यक्ति के घर पहुंचे और चिमनी के जरिए सोने के सिक्कों की तीन थैलियां नीचे फेंकी. उस समय परिवार के सदस्यों ने अपने मोजे धोकर सूखने के लिए चिमनी के पास ही टांग रखे थे. ऊपर से गिराए गए सोने के सिक्के सीधे उन मोजों के अंदर जा गिरे. अगली सुबह जब बेटियों ने अपने मोजे देखे, तो वे सोने के सिक्कों से भरे थे. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन पैसों से तीनों की शादी धूमधाम से हो गई.
इसे भी पढ़ें:-घने कोहरे के बीच बड़ा हादसा, एक के बाद एक भिड़े चार ट्रक, बस और कार, दो की मौत, 15 घायल