UP News: महोबा में पुलिस का खौफनाक हंटर जारी है, पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश वारिस उर्फ लुच्ची गोली लगने से घायल हुआ है. चोरी की बड़ी वारदात में फरार चल रहे इस बदमाश के पास से गला हुआ सोना और नकदी बरामद हुई है. हैरानी की बात यह है कि अस्पताल पहुंचते ही शातिर बदमाश लुच्ची कैमरे के सामने मुस्कुराता नजर आया.
पुलिस पर झोंका फायर
शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड यशोदा नगर में एक शातिर बदमाश को घेराबंदी कर रोका तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर झोंक दिया. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश वारिस उर्फ लुच्ची डॉन के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोने के टुकड़े व कैश बरामद
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए. वारिस उर्फ लुच्ची ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों, भविष्य सेन और पीयूष राजपूत के साथ मिलकर 30 नवंबर को सत्तीपुरा में प्रदीप बादल के घर चोरी की थी. बदमाश के पास से चोरी किए गए सोने को गलाकर बनाए गए 6 टुकड़े और उसे बेचने से मिली 95 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है. लुच्ची डॉन के विरुद्ध जनपद में 10 मुकदमे और बांदा में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, चोरी व आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. एसपी ने लुच्ची पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
इसे भी पढ़ें:-यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर का प्रकोप, कश्मीर घाटी में पारा जीरो से कम