सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म बनी ‘अवतार 3’, इन 6 फिल्मों को दी मात!

Avatar-3: जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने यह कामयाबी सिर्फ सात दिनों में हासिल की है. ‘अवतार 3’ ने हॉलीवुड फिल्म ‘एफ1’ के लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन को पीछे छोड़कर इस साल विदेशी फिल्मों में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है.

बॉक्स ऑफिस पर दिखा ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का पावर

स्ट्रांग वर्ड टू माउथ की वजह से ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को बहुत फायदा मिल रहा है और इसकी कमाई है कि रुकने का नाम ही ले रही. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

रिलीज के बाद अपने सेकंड फ्राइडे तक फिल्म ने 566.8 मिलियन डॉलर का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. मीडिया पोर्टल मूवीज टॉकीज के रिपोर्ट के मुताबिक इस आंकड़े के साथ ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने इस साल रिलीज हुई सभी मार्वल फिल्मों की कमाई को मीलों पीछे छोड़ दिया है. इस साल रिलीज हुई सभी मार्वल फिल्में और उनके वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुछ इस प्रकार हैं–

  1. द फैंटेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स – 521.8 मिलियन
  2. कैप्टेन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड – 415.1 मिलियन
  3. थंडरबोल्ट्स – 382.9 मिलियन
आने वाले दिनों में भी दिखेगा ‘अवतार

इसकी तगड़ी कमाई देख कर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दोनों में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ अपने कलेक्शन से हॉलीवुड की और भी कई बड़ी मूवीज की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जेम्स कैमरून और इस फ्रेंचाइजी की स्ट्रॉन्ग फैन बेस के कारण ये दुनियाभर में अपना डंका बज रहा है.

अब इससे साफ है कि आने वाले दिनों में भी मूवी अपना कमाल दिखाएगी. आइए जानते हैं अब ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के हाथों किन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड टूट सकता है.

  1. मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेक्निंग – 598.7 मिलियन 
  2. सुपरमैन– 616.7 मिलियन
  3. एफ 1: द मूवी– 631.6 मिलियन
  4. जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ – 869.1 मिलियन
  5. अ माइनक्राफ्ट मूवी – 958.1 मिलियन
  6. लीलो एंड स्टिच – 1.038 बिलियन
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के बारे में

‘अवतार: फायर एंड ऐश’, ‘अवतार’ सीरीज की तीसरी किस्त है. इस फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के बीच कई वर्षों से बना हुआ है. फिल्म में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, नेयतिरी के रोल में जोई सल्डाना जैसे चर्चित एक्टर नजर आए हैं. फिल्म को जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है. 

‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की कहानी

कहानी पिछली फिल्म ‘द वे ऑफ वाटर’ से ही आगे बढ़ती है, जहां जेक सुली (सैम वर्थिंगटन) और नेत्री (जोई सलडाना) अपने बड़े बेटे नेटियम को खोने के गम से जूझ रहे हैं. उनका दूसरा बेटा लोआक (ब्रिटेन डॉल्टन) खुद को नेटियम के मौत का जिम्मेदार मानता है. इधर, कर्नल माइल्स क्वॉर्टिज (स्टीफन लैंड) सुली को कैद करने के अपने मिशन पर जुटा रहता है. इसके कारण नावियों और आकाश वासियों में अक्सर जंग छिड़ती रहती है.

इसे भी पढ़ें:-फूड एनालिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट से लेकर पीएचडी उत्तीर्ण कर सकते हैं अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *