माघ मेला के पहले दिन संगम तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

Prayagraj: प्रयागराज में गंगा तट पर आस्था के महापर्व माघ मेला 2026 का शुभारंभ हो चुका है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा है. कड़ाके की ठंड के बाद भी दूर-दूर से आए श्रद्धालु भक्ति भाव से स्नान कर मां गंगा की पूजा कर रहे हैं. ब्रह्म मुहूर्त से अब तक लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.मेला प्रशासन का अनुमान है कि आज 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत सुबह तीन बजे से हो गई है. जिसके बाद से गंगा तट पर श्रद्धालुओं की डूबकी का सिलसिला शुरू हो चुका है. 

कल्पवास और प्रथम पुण्य स्नान

पौष पूर्णिमा से कल्पवासियों का व्रत आरंभ हो गया है. आचार्य चौक, दंडीवाड़ा, खाक चौक, तीर्थ पुरोहितों और प्रमुख आध्यात्मिक संस्थाओं के शिविर पूरी तरह तैयार हैं. प्रथम पुण्य स्नान के साथ संगम तट पर आस्था, परंपरा और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है.

संगम तट पर शुरू हुआ 44 दिवसीय माघ मेला

संगम की रेती पर बसे तंबुओं के नगर में माघ मेले का विधिवत शुभारंभ हो चुका है. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. 44 दिनों तक चलने वाले इस मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है. वहीं, करीब 20 लाख कल्पवासी तीन जनवरी से एक फरवरी तक संगम तट पर कल्पवास करेंगे.

माघ मेला 2026 के प्रमुख स्नान पर्व
  • पहला मुख्य स्नान: पौष पूर्णिमा – 3 जनवरी 2026
  • दूसरा मुख्य स्नान: मकर संक्रांति – 14 जनवरी 2026
  • तीसरा मुख्य स्नान: मौनी अमावस्या – 18 जनवरी 2026
  • चौथा मुख्य स्नान: बसंत पंचमी – 23 जनवरी 2026
  • पांचवां मुख्य स्नान: माघी पूर्णिमा – 1 फरवरी 2026
  • छठा मुख्य स्नान: महाशिवरात्रि – 15 फरवरी 2026
सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. मेला क्षेत्र में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) की दो टीमें मोर्चा संभाल चुकी हैं. प्रमुख स्नान पर्वों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्नाइपर संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस, पीएसी, पैरामिलिट्री, आरएएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और गोताखोरों की तैनाती की गई है.

42 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था

इसके अलावा माघ मेले में 25 हजार शौचालय, 8 हजार डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 30 सक्सन गाड़ियां लगाई गई हैं, तीन हजार सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है. मेले का दायरा बढ़ाया गया है,800 हेक्टेयर में 7 सेक्टर में मेला बसाया गया है, अलग-अलग दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 42 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही माघ मेले में 3800 परिवहन निगम की बसें लगाई गई हैं.

सीएम योगी ने दी माघ मेले की शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश वासिय सहित सभी को माघ मेले की शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने लिखा, “श्रीगङ्गादेव्यै नमः माघ मेला के शुभारंभ एवं पावन पौष पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु तीर्थराज प्रयाग पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों एवं कल्पवासियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. माँ गंगा, माँ यमुना एवं माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही प्रार्थना है.”

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली-यूपी में ठंड ने बढ़ाई आफत, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और कोहरा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *